Faridabad, Court Sentences, Attempted Rape Accused | Six Years Imprisonment | फरीदाबाद में रेप की कोशिश, दोषी को 6 साल जेल: पुलिसकर्मी बताकर कार में बैठाया; घर छोड़ने की बात कहके जंगल में ले गया – Ballabgarh News

फरीदाबाद कोर्ट का बाहर का दृश्य।

फरीदाबाद में युवती से रेप की कोशिश करने वाले दोषी को कोर्ट ने छह साल की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम कुमार की कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए आरोपी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

जानकारी के अनुसार मामला 30 जनवरी 2022 का है। पीड़िता सूरजकुंड गोल चक्कर पर अपने दोस्त से मिलने आई थी। कुछ देर इंतजार करने के बाद उसके दोस्त ने फोन कर बताया कि वह नहीं आ सकेगा और युवती को वापस लौटने को कहा।

घर छोड़ने की बात कहकर गाड़ी में बैठाया

दोषी विनय कुमार राठी शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर का रहने वाला है। वह वहां अपनी कार से पहुंचा और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए युवती को घर छोड़ने की बात कही। युवती को विश्वास में लेकर वह उसे कार में बैठा कर जंगल की ओर ले गया।

परिवार से बात कराने का दबाव बनाया

रास्ते में आरोपी ने युवती से कई निजी सवाल पूछे और परिवार से बात कराने का दबाव बनाया। युवती ने अपनी भाभी से बात कराई। इसके बाद आरोपी ने कहा कि वह उसे थाने ले जाकर जानकारी दर्ज करेगा और फिर छोड़ देगा। लेकिन वह उसे जंगल की ओर ले गया और रेप करने का प्रयास किया।

दोबारा मिलने का वादा कर छुड़ाया

युवती ने साहस दिखाते हुए आरोपी को बातचीत में उलझाया और दोबारा मिलने का वादा कर किसी तरह खुद को छुड़ाया। घटना के बाद पीड़िता ने 5 फरवरी को सूरजकुंड थाने में मामला दर्ज कराया। मंगलवार को कोर्ट ने आरोपी को दोषी पाते हुए छह साल कैद और 50 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।