Faridabad CM Naib Saini Sector 12 Sports Complex Cyclothon 2.0 Journey flagged off to Gurugram|Haryana | फरीदाबाद पहुंचेगे सीएम नायब सैनी: साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को हरी झंडी दिखाकर गुरूग्राम के लिए करेंगे रवाना – Faridabad News

सीएम नायब सैनी साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी।

हरियाणा के फरीदाबाद में आज सीएम नायब सैनी सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर में सुबह 7 बजे साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को हरी झंडी दिखाकर गुरूग्राम के लिए रवाना करेंगे। नशे के खात्मे के लिए प्रदेश स्तरीय नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 अभियान को 5 अप्रैल को हिसार

फरीदाबाद डीसी विक्रम सिहं ने बताया कि आज सुबह 7 बजे सीएम नायब सिंह सैनी फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर पहुंचेगे। जहां से इस साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए रवाना करेंगे।

यहां से होकर गुजरेगी यात्रा

यह साइकिल यात्रा सेक्टर-12 खेल परिसर से सेक्टर-15 मार्किट, बाटा चौक, अजरौंदा चौक, नीलम फ्लाईओवर से होते हुए बीके चौक, मुल्ला होटल चौक, मस्जिद चौक, सैनिक कॉलोनी रेड लाइट से गांव भाकरी, पाली, मोहब्ताबाद, धौज और खोरी जमालपुर होते हुए गुरुग्राम की ओर चली जाएगी।

10 अप्रैल को पहुंची थी यात्रा

साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा 10 अप्रैल को फरीदाबाद के तिगांव में पहुंची थी। जहां पर हरियाणा सरकार में खाद्य मंत्री राजेश नागर ने यात्रा का अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वागत किया था। तिंगाव में इस यात्रा ने रात्रि ठहरवाल किया । जिसके बाद आज सेक्टर 12 के खेल परिसर से यात्रा गुरूग्राम के लिए रवाना होंगी।

फरीदाबाद के सभी मंत्री रहेंगे मौजूद

साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मंत्री राजेश नागर, मंत्री गौरव गौतम और केन्द्र सरकार में राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित सभी विधायक मौजूद रहेगें। सभी अलग – अलग जगहों पर यात्रा को स्वागत करेंगे।