मंडी से गेहूं की बोरियों को उठा कर ट्रक में लोग करते मजदूर।
फरीदाबाद जिले की बल्लभगढ़ अनाज मंडी में आज से गेहूं की लिफ्टिंग यानी उठान का काम शुरू हो गया है। मंडी में खरीद एजेंसी की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं, जो मजदूरों की मदद से किसानों के गेहूं को गोदामों तक भिजवा रहे हैं।जिला उपायुक्त के आदेश के बाद मंडी में
।
दिन-रात मेहनत में जुटे मजदूर
मंडी सचिव इंद्रपाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद लिफ्टिंग का काम आज से शुरू कर दिया गया है। मंडी में अभी तक करीब 90 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है, और लगातार आवक जारी है। उन्होंने बताया कि मंडी में कई ट्रांसपोर्ट गाड़ियां आ चुकी हैं और मजदूर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि किसानों के गेहूं को सही समय पर उठाया जा सके।

फसल को ट्रक में लोड करते मजदूर।
समय पर मिलेगा फसल भुगतान
साथ ही एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और पूरे काम की निगरानी कर रहे हैं। मंडी सचिव ने कहा कि अब जब लिफ्टिंग शुरू हो गई है, तो धीरे-धीरे सारा गेहूं गोदामों तक पहुंचा दिया जाएगा। इसके बाद किसानों को उनकी फसल का भुगतान भी धीरे धीरे समय पर मिलेगा। उन्होंने बताया कि उठान शुरू होने के बाद 48 घंटे के अंदर किसानों के बैंक खातों में गेहूं का भुगतान कर दिया जाएगा।












