फरीदाबाद में साइबर ठगी करने वाला एक और पकड़ा: फर्जी CBI अधिकारी बनकर 22 लाख ठगे, 8वीं पास है जालसाज – Faridabad News

 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी साहिल खान।

फरीदाबाद में साइबर थाना सेंट्रल टीम ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर व्यक्ति को झांसे में लिया और ठगी की।

पुलिस ने राजस्थान के डिंग जिले के नोगावा गांव के रहने वाले साहिल खान उर्फ सल्ली को होडल, पलवल से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी 8वीं पास है। पुलिस ने आरोपी को 4 दिन के रिमांड पर लिया है।

ऐसे करते थे ठगी

पुलिस ने बताया कि गिरोह का तरीका था कि गूगल से पुलिस अधिकारियों की पुरानी वीडियो डाउनलोड करते थे। फिर एक मोबाइल में वीडियो चलाकर दूसरे मोबाइल से वॉट्सऐप कॉल करते थे। वीडियो कॉल के दौरान वीडियो की आवाज म्यूट कर खुद की आवाज में बात करते थे। इससे सामने वाले को लगता था कि वास्तव में पुलिस अधिकारी बात कर रहे हैं।

वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो कॉल की

जानकारी के अनुसार मामला सेक्टर-30 का है, जहां एक व्यक्ति को वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो कॉल आई। इसके बाद उसे फर्जी सीबीआई अधिकारियों का फोन आया। उन्होंने दावा किया कि जिस महिला से उसकी बात हुई, उसने आत्महत्या का प्रयास किया है।

30 लाख रुपए की मांग की

ठगों ने पीड़ित को धमकाया कि महिला ने उसके खिलाफ शिकायत की है। मामले को रफा-दफा करने के लिए 30 लाख रुपए की मांग की। इज्जत के डर से पीड़ित ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 22.42 लाख रुपए भेज दिए।

फरीदाबाद पुलिस ने की अपील

मामले में पहले भी एक आरोपी के गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे 3.5 लाख की रिकवरी की गई थी। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि कभी भी पुलिस या कोई भी सरकारी एजेंसी आपके पास कोई वीडियो कॉल नहीं करती और ना ही डिजिटल अरेस्ट करती। जागरूक बने और अपने आपको ऐसे साइबर ठगों से बचाएं।