01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: फरहान अख्तर बोले – ‘जी ले जरा’ बंद नहीं, सिर्फ फिलहाल रुकी है फरहान अख्तर ने साफ किया है कि उनकी फिल्म ‘जी ले जरा’ बंद नहीं हुई है, बल्कि सिर्फ फिलहाल रुकी हुई है। साल 2021 में इस फिल्म की घोषणा की गई थी, जिसमें आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ को मुख्य भूमिका में कास्ट किया गया था।
पिछले चार वर्षों में तारीखों के टकराव के कारण फिल्म पर काम आगे नहीं बढ़ सका। कई रिपोर्ट्स में इसे ठंडे बस्ते में डाले जाने की बातें आईं, लेकिन फरहान ने कहा कि यह प्रोजेक्ट जरूर बनेगा—“मुझे नहीं पता कब, लेकिन इसकी स्क्रिप्ट शानदार है और यह फिल्म जरूर बनेगी।”
फरहान ने बताया कि फिल्म के लोकेशन और म्यूजिक पर पहले ही काम किया जा चुका है। हालांकि, कलाकारों के बारे में अभी वे कुछ पक्का नहीं कह सकते।
‘जी ले जरा’ को रोड-ट्रिप फिल्म बताया जा रहा है, ठीक वैसे ही जैसे ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ थी। अफवाहें थीं कि कैटरीना और प्रियंका अब इसका हिस्सा नहीं हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इस पर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है।