03 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: फराह खान ने फर्जी अकाउंट को लेकर दी चेतावनी, रसोइये दिलीप के नाम पर हो रहा था धोखाधड़ी फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ने सोशल मीडिया पर एक फर्जी अकाउंट को लेकर चेतावनी जारी की है। फराह ने बताया कि उनका रसोइया दिलीप, जिनके साथ मिलकर वह कुकिंग व्लॉग्स और ट्रैवल शो बनाती हैं, उनके नाम से एक शख्स इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट चला रहा था।
रविवार सुबह फराह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें 50,000 से अधिक फॉलोअर्स थे। इस अकाउंट ने खुद को “ब्लॉगर” बताया था और फराह खान का नाम भी इस्तेमाल कर रहा था। फराह ने पोस्ट में साफ तौर पर लिखा, “यह एक फर्जी अकाउंट है और हम इसकी शिकायत कर रहे हैं।” उन्होंने उस यूजर को टैग करते हुए चेतावनी दी, “बेहतर होगा कि आप इसे अभी हटा दें।”
फराह की पोस्ट के कुछ ही मिनटों बाद, उस अकाउंट का नाम बदलकर “A1 ब्लॉगर” कर दिया गया, प्रोफाइल फोटो भी हटा दी गई और सभी पोस्ट्स डिलीट कर दिए गए।
फराह और दिलीप की जोड़ी
फराह खान और उनके रसोइए दिलीप की जोड़ी सोशल मीडिया पर खासा लोकप्रिय है। दोनों ने मिलकर कई कुकिंग व्लॉग्स बनाए हैं, जिनमें वे सेलेब्रिटीज़ के घर जाकर स्वादिष्ट खाना बनाते हैं और मजेदार बातचीत करते हैं। इसके साथ ही हाल ही में फराह ने दिलीप के साथ एक ट्रैवल शो भी शुरू किया है, जिसे वह अपने यूट्यूब चैनल पर साझा करती हैं।
फराह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने दिलीप को करीब 12-13 साल पहले अजय देवगन के बंगले के बाहर देखा था, जहां से उनकी यह दिलचस्प साझेदारी शुरू हुई।
फराह की ताजा चेतावनी के बाद उम्मीद है कि इस तरह के फर्जीवाड़े पर सख्ती से कार्रवाई होगी और सोशल मीडिया यूजर्स को भी ऐसे खातों से सतर्क रहने की जरूरत है।