फराह खान और फरहान अख्तर ने साथ मनाया जन्मदिन बचपन की तस्वीर शेयर कर किया यादों का सफर

09 January 2026 Fact Recorder

Bollywood Desk: बॉलीवुड के मशहूर जोड़ी फराह खान और फरहान अख्तर ने 9 जनवरी को अपना जन्मदिन साथ मनाया। फराह खान इस मौके पर अपना 61वां और फरहान अख्तर अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं और फर्स्ट कजिन हैं।

फरहान की बहन जोया अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फराह और फरहान की बचपन की तस्वीर दिखाई गई है, जहां वे डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद का वीडियो उनके बर्थडे सेलिब्रेशन का है, जिसमें दोनों ने केक काटा, एक-दूसरे को खिलाया और मस्ती करते दिखे

इस वीडियो पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खूब प्यार लुटाया। आयुष्मान खुराना, श्वेता बच्चन, हुमा कुरैशी और विनीत कुमार सिंह समेत कई कलाकारों ने शुभकामनाएं दीं और रिएक्शन दिया।