5 March 2025: Fact Recorder
Kalpana Raghavendar Health Update: साउथ की मशहूर सिंगर कल्पना राघवेंद्र अपने घर में बेहोश मिलने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले में सिंगर के कथित तौर पर सुसाइड करने की अटकलें लग रही हैं।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर कल्पना राघवेंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। ईनाडू की रिपोर्ट के अनुसार, 44 वर्षीय कल्पना हैदराबाद के निजाम पेट स्थित अपने घर में बेहोश पाई गई थीं। बताया जाता है कि उन्होंने कथित तौर पर सुसाइड की कोशिश की थी। इस बात की जानकारी सिक्योरिटी गार्ड को उस वक्त हुई जब सिंगर के घर का दरवाजा दो दिन तक नहीं खुला। संदेह होने पर गार्ड और पड़ोसियों ने कल्पना राघवेंद्र के पति से संपर्क किया लेकिन वह चेन्नई में थे। फिलहाल सिंगर का इलाज चल रहा है।
घर में बेहोश मिली थीं सिंगर
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर कल्पना राघवेंद्र के घर का दरवाजा नहीं खुलने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस से संपर्क किया। जब पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो सिंगर बेहोश मिलीं। इसके बाद उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, जानकारी मिलने के बाद सिंगर के पति भी चेन्नई से लौट आए हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कल्पना अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने कथित तौर पर सुसाइड करने की कोशिश की थी। ऐसा करने के पीछे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल वह डॉक्टर की देखरेख में हैं। हालांकि उनके परिवार या टीम की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: कंगारुओं के खिलाफ विराट संग जिताया मैच, अब कोहली को ही पछाड़कर जीता खास अवॉर्ड
रियलिटी शो का रह चुकीं हिस्सा
बता दें कि कल्पना राघवेंद्र मशहूर सिंगर टीएस राघवेंद्र की बेटी हैं। वह कई सिंगिंग रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। साल 2010 में कल्पना राघवेंद्र स्टार सिंगर की विनर बनी थीं। वह कई सिंगिंग रियलिटी शो को जज भी कर चुकी हैं। कल्पना ने अपने करियर की शुरुआत सिर्फ 5 साल की उम्र से की थी। अपने करियर में उन्होंने इलैयाराजा और एआर रहमान समेत कई दिग्गज सिंगर के साथ काम किया है।
इसके अलावा कल्पना राघवेंद्र ने अपने करियर में अभी तक 1,500 से ज्यादा गानों की रिकॉर्डिंग की है। उन्होंने मलयालम, तमिल और तेलुगु समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं। इसके अलावा वह सुपरस्टार कमल हासन के साथ फिल्म ‘पुन्नागई मन्नान’ में एक छोटा सा किरदार भी निभा चुकी हैं।
