Factory Owner Committed Suicide In Panipat; Kacchi Kabri Fatak| Haryana | पानीपत में फैक्ट्री में मालिक ने लगाई फांसी: परिवार वाले ले गए थे घर; लेन-देन का विवाद बना कारण, पुलिस जांच में जुटी – Panipat News

सिविल अस्पताल के शवगृह में रखते शव।

हरियाणा के पानीपत शहर के कच्ची काबड़ी फाटक पर एक फैक्ट्री में 33 वर्षीय मालिक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को फंदे पर लटका देख लोगों ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी। परिवार वाले उसे फदे से नीचे उतार कर शव को घर ले गए। जहां से सूचना पुलिस को मि

जानकारी देते हुए श्री महाकाल जनसेवा दल के फाउंडर कपिल मल्होत्रा ने बताया कि मृतक शोभित(33) था। वह नारायण सिंह पार्क क्षेत्र का रहने वाला था। जिसकी गुरू कृपा नाम से कच्ची काबड़ी फाटक पर चद्दरों की फैक्ट्री थी। गुरुवार को उसने फैक्ट्री में ही संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कपिल के अनुसार मृतक ने कई लोगों के पैसे देने थे।