Hindi English Punjabi

Factory Driver Burnt Alive In Panipat; Modi Trading| Haryana | पानीपत में ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत: कॉटन वेस्ट फैक्ट्री में लगी आग, मशीनें भी जलीं, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी – Panipat News

2

पानीपत शहर में पुराना औद्योगिक थाना एरिया में रिफाइनरी रोड पर मोदी ट्रेडिंग कंपनी में शनिवार शाम को भीषण आग लग गई। एक चिनगारी ने चंद सेकेंड में ही विकराल रूप लिया और फैक्ट्री को चारों ओर से अपनी लपेटे में ले लिया। आगजनी के वक्त फैक्ट्री में लेबर काम

लेकिन फैक्ट्री में मालिक का ड्राइवर भीतर ही आग में फंस गया। जिसे काफी देर बाद भीतर से निकाला गया। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान आशीष के रूप में हुई है।

पानीपत शहर के पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र में रिफाइनरी रोड पर मोदी ट्रेडिंग कंपनी में शनिवार शाम को भीषण आग लग गई। चिंगारी ने चंद सेकंड में ही विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री को चारों तरफ से अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने के समय फैक्ट्री में लेबर काम कर रही थी। जिन्होंने खुद को वहां से भाग कर बचाया। लेकिन मालिक का ड्राइवर फंस गया। काफी देर की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान आशीष के रूप में हुई है।

फैक्ट्री में लगी भीषण आग और मौके पर खड़ी दमकल की गाड़ियां।

फैक्ट्री में लगी भीषण आग और मौके पर खड़ी दमकल की गाड़ियां।

तैयार-कच्चा माल जलकर राख

फैक्ट्री मालिक दीपक गोयल है। जोकि मूल रूप से जींद जिला के सफीदो का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत की पॉश सोयायटी एल्डिको में रहता है। उसने गावं गढ़ी सिकंदरपुर के पास रिफाइनरी रोड पर पिछले काफी समय से उक्त फैक्ट्री खोली हुई है।

जहां कॉटन वेस्ट का कारोबार होता है। इस फैक्ट्री में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग में जनहानि के साथ-साथ बिल्डिंग का नुकसान हुआ है। साथ ही तैयार व कच्चा माल भी जल कर राख हो गया। वहीं, फैक्ट्री में रखी महंगी मशीनें भी आग की भेंट चढ़ गई।