25 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: Face Pack For Dry Skin: दिसंबर की ठंड शुरू होते ही त्वचा पर इसका असर साफ नजर आने लगता है। ठंडी हवाएं, नमी की कमी और ड्राई मौसम की वजह से स्किन रूखी, बेजान और फटी-फटी सी दिखने लगती है। ऐसे में अगर आप नए साल की पार्टी में सॉफ्ट, फ्रेश और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो अभी से सही स्किन केयर रूटीन अपनाना जरूरी है।
महंगे पार्लर ट्रीटमेंट की बजाय आप घर पर ही आसान और नेचुरल फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फेसपैक त्वचा को गहराई से पोषण देता है, रूखेपन को दूर करता है और स्किन को नेचुरल चमक प्रदान करता है। नियमित उपयोग से त्वचा स्मूद और हेल्दी नजर आने लगती है, जिससे न्यू ईयर सेलिब्रेशन में आपका लुक और भी खास बन सकता है।
फेसपैक के लिए जरूरी सामग्री
इस फेसपैक को बनाने के लिए आपको शहद, मलाई या दही और एलोवेरा जेल की जरूरत होगी। ये सभी चीजें आसानी से घर में मिल जाती हैं और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती हैं।
सामग्री के फायदे
शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जो त्वचा की नमी को बनाए रखता है और ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाता है। मलाई और दही में मौजूद फैट और लैक्टिक एसिड त्वचा को पोषण देने के साथ डेड स्किन हटाने में मदद करता है। वहीं एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक देता है, जलन कम करता है और हेल्दी ग्लो बढ़ाता है।
इस्तेमाल करने का तरीका
एक कटोरी में सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिला लें। चेहरे को साफ करने के बाद इस फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। 15–20 मिनट बाद सादे या हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। नियमित इस्तेमाल से त्वचा में नमी और प्राकृतिक चमक साफ नजर आएगी।













