विदेश मंत्री जयशंकर की नियाग्रा में जी-7 से अलग कनाडाई समकक्ष से मुलाकात, नए रोडमैप पर हुई चर्चा

विदेश मंत्री जयशंकर की नियाग्रा में जी-7 से अलग कनाडाई समकक्ष से मुलाकात, नए रोडमैप पर हुई चर्चा

12 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk:  विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से नियाग्रा में जी-7 देशों की बैठक के दौरान मुलाकात की। यह दोनों नेताओं की इस साल की तीसरी बैठक थी, जो भारत-कनाडा संबंधों में बढ़ती गति को दर्शाती है।

कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद ने दिल्ली धमाके के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि कनाडा भारत के लोगों के साथ खड़ा है। दोनों नेताओं ने भारत-कनाडा के बीच बनाए गए नए रोडमैप पर चर्चा की, जो ऊर्जा, व्यापार और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित है।

अनीता आनंद ने भारत को जी-7 चर्चाओं में अहम भागीदार बताते हुए कहा कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और कनाडा का महत्वपूर्ण साझेदार है। जयशंकर ने मुलाकात के बाद कहा कि नए रोडमैप 2025 के क्रियान्वयन में हुई प्रगति से भारत-कनाडा साझेदारी और मजबूत होगी।

जयशंकर और आनंद की यह मुलाकात पिछले महीने भारत दौरे के दौरान तय किए गए रोडमैप पर हुई प्रगति की समीक्षा का हिस्सा थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन और क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों पर आधारित सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।