लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट में धमाका

लुधियाना 23 Oct 2025 Fact Recorder

Punjab Desk : पंजाब के लुधियाना स्थित वेरका मिल्क प्लांट में बुधवार रात एक भीषण धमाका हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्लांट के एयर हीटर में गैस जमा होने के कारण यह विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लग गई।

धमाके के समय प्लांट में मौजूद छह कर्मचारी घायल हो गए। सभी को तुरंत डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 42 वर्षीय कुनाल जैन, जो हैबोवाल के रहने वाले थे, की मौ*त हो गई। बाकी पाँच घायल कर्मचारियों की पहचान कालूवंत सिंह, अजीत सिंह, पुनीत कुमार, दविंदर सिंह और गुरतेज के रूप में हुई है।

रघुनाथ चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और घटना की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गैस के जमा होने से एयर हीटर में धमाका हुआ।

मृ*तक कुनाल जैन के मित्र सुधीर जैन ने बताया कि धमाके से पहले कुनाल एक जन्मदिन की पार्टी में थे, तभी उन्हें प्लांट मैनेजर का फोन आया। वह छुट्टी पर होने के बावजूद रात को बायलर की जांच करने प्लांट पहुंचे थे। इसी दौरान ट्रायल के समय विस्फोट हो गया।

वेरका प्लांट के जीएम दलजीत सिंह ने पुष्टि की कि इस हादसे में बायलर इंचार्ज कुनाल जैन की मौ*त हुई है। उन्होंने कहा, “घटना की जांच के लिए एक तकनीकी टीम गठित कर दी गई है और रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाएगी। कुनाल अपने काम के प्रति बेहद समर्पित थे और प्लांट के सुबह शुरू होने से पहले खुद ही रात में जांच करने पहुंचे थे।”

कुनाल जैन की पत्नी भी उसी प्लांट में काम करती हैं। परिजनों ने सरकार से मांग की है कि इस हादसे की निष्पक्ष जांच की जाए और मृ*तक के परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।