तलाक के बाद भी आमिर खान से जुड़ा किरण राव का नाम, अस्पताल के बैंड ने दिया सबूत

29 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  फिल्ममेकर और आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट साझा की, लेकिन उनकी पोस्ट में एक छोटी-सी डिटेल ने लोगों का ध्यान खींच लिया। किरण ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनके हाथ पर बंधे अस्पताल के बैंड पर नाम ‘किरण आमिर राव खान’ लिखा नजर आ रहा है।

इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि तलाक के बाद भी किरण राव अपने नाम के साथ आमिर खान का नाम इस्तेमाल कर रही हैं। गौर करने वाली बात यह है कि किरण और आमिर लगभग साढ़े तीन साल पहले अलग हो चुके हैं, लेकिन अब तक किरण ने अपने नाम से आमिर खान का नाम नहीं हटाया है।

नाम बदलने पर क्या कह चुकी हैं किरण
किरण राव पहले भी नाम बदलने को लेकर अपनी राय जाहिर कर चुकी हैं। साल 2011 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘किरण राव खान’ उन्हें एक स्टाइलिश नाम लगता है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह नाम बदलने के सख्त खिलाफ हैं और जैसा नाम मिला है, उसी में सहज महसूस करती हैं। उनके मुताबिक आमिर खान भी इस फैसले को समझते थे और उनका समर्थन करते थे।

सेहत को लेकर दिया अपडेट
किरण राव ने अपनी पोस्ट में बताया कि उन्हें अपेंडिक्स की समस्या के चलते सर्जरी करानी पड़ी। उन्होंने लिखा कि वह नए साल की तैयारी कर रही थीं, तभी सेहत ने रुकने और खुद का ख्याल रखने की याद दिला दी। अब वह अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौट आई हैं और नए साल की शांत शुरुआत के लिए तैयार हैं।

2005 में हुई थी शादी, 2021 में लिया तलाक
किरण राव और आमिर खान ने साल 2005 में शादी की थी। 15 साल साथ रहने के बाद जुलाई 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। तलाक के बाद भी दोनों ने अपने बेटे आजाद की परवरिश साथ मिलकर करने की बात कही थी।

आमिर की निजी जिंदगी में आगे बढ़ने की चर्चा
किरण से अलग होने के बाद आमिर खान अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। इस साल उन्होंने गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी और दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। हालांकि शादी को लेकर आमिर ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।