12 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: एशिया कप 2025 के तीसरे मैच में बांग्लादेश ने हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। इस मैच में तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब का प्रदर्शन चर्चा में रहा। उन्होंने 4 ओवर में केवल 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जिसमें हॉन्ग कॉन्ग के स्टार बल्लेबाज बाबर हयात का अहम विकेट भी शामिल था।
साकिब की टीम में वापसी की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। एक समय उन्हें बांग्लादेश की अंडर-19 टीम से बाहर कर दिया गया था। हार मानने के बजाय उन्होंने खुद से वादा किया कि जब तक दोबारा चयन नहीं होगा, वह घर नहीं लौटेंगे। तंजीम करीब 4 महीने तक घर नहीं गए और लगातार मेहनत करते रहे।
उन्होंने बताया कि महान खिलाड़ियों से उन्हें प्रेरणा मिली। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के अंत तक पसंदीदा चीज़ों का त्याग किया, विराट कोहली ने अनुशासन और फिटनेस पर समझौता नहीं किया और मुशफिकुर रहीम ने अपनी सीमाओं के बावजूद निरंतर मेहनत की। इन्हीं उदाहरणों ने साकिब को मजबूत बनाया।
साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले साकिब अब बांग्लादेश के प्रमुख गेंदबाजों में शुमार हैं। वह अब तक 31 T20I में 38 विकेट, 13 वनडे में 19 विकेट और एक टेस्ट में 1 विकेट हासिल कर चुके हैं। एशिया कप में उनकी यह वापसी बांग्लादेश के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आई है।