ERV पुलिस टीम छह मिनट में स्थान पर पहुंची और लड़की को आत्महत्या करने से बचाया – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

लोडर


गुरुग्राम के भोंडसी क्षेत्र के अलीपुर गांव में बीते बुधवार की शाम एक युवती ने स्वयं को कमरे में बंद कर लिया और गैस सिलिंडर अपने पास रखकर हाथ में लाइटर लेकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। डायल 112 के माध्यम से इस बारे में सूचना मिलते ही इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल (ईआरवी) की पुलिस टीम ने महज छह मिनट में मौके पर पहुंचकर युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया।




ट्रेंडिंग वीडियो

ERV पुलिस टीम छह मिनट में स्थान पर पहुंची और लड़की को आत्महत्या करने से बचाया

2 6 का

पुलिस ने लात मारकर कमरे का दरवाजा तोड़ा
– फोटो : अमर उजाला


युवती के पिता ने बुलाई थी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़कर युवती को कमरे से बाहर निकाला। युवती के पिता ने ही बीते बुधवार की शाम 5.37 बजे डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचित किया था।


ERV पुलिस टीम छह मिनट में स्थान पर पहुंची और लड़की को आत्महत्या करने से बचाया

3 6 का

काफी कोशिश करने के बाद टूटा दरवाजा
– फोटो : अमर उजाला


गैस सिलेंडर खोलकर लाइटर से आग लगाना चाहती थी

बीते बुधवार को पुलिस की इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल (ईआरवी) 236 को सूचना मिली कि अलीपुर गांव में एक युवती आत्महत्या करने का प्रयास कर रही है। उसने खुद को कमरे में बंद किया हुआ है और घरेलू गैस सिलेंडर खोलकर लाइटर हाथ में लिया हुआ है।


ERV पुलिस टीम छह मिनट में स्थान पर पहुंची और लड़की को आत्महत्या करने से बचाया

4 6 का

पुलिस ने बचाई युवती की जान
– फोटो : अमर उजाला


दरवाजा तोड़कर पुलिस ने बचाया

सूचना मिलते ही ईआरवी-236 पर तैनात ईएचसी संजय, सिपाही दिनेश व एसपीओ सुंदर लाल ने तुरंत मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर युवती को बचाया। इसके बाद मौके पर महिला पुलिस को भी बुलाया गया।


ERV पुलिस टीम छह मिनट में स्थान पर पहुंची और लड़की को आत्महत्या करने से बचाया

5 6 का

पुलिस ने युवती मरने से रोका
– फोटो : अमर उजाला


महिला दोस्त के साथ रहती है युवती

महिला पुलिस टीम ने युवती को समझाकर उससे परेशानी के बारे में बातचीत की। उसने बताया कि इसकी एक दोस्त इसके साथ ही इसके घर पर रहती है। इसने किसी निजी परेशानी के चलते स्वयं को कमरे में बंद करके आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवती के पिता ने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया।