25 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Sports Desk: पहले टेस्ट में भारत को पांच विकेट से हार, इंग्लैंड ने रचा इतिहास
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में 371 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेज़बान टीम ने पांचवें दिन केवल पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने शानदार 149 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि जैक क्रावली (65 रन) और जो रूट (नाबाद 53 रन) ने अहम अर्धशतक जड़े।
पहली पारी में भारत ने 471 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की टीम 465 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह भारत को केवल छह रनों की मामूली बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत 364 रन पर सिमट गया और इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य मिला। मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड ने बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी करते हुए यह लक्ष्य हासिल कर लिया। डकेट और क्रावली ने पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी कर भारत को शुरू से ही दबाव में ला दिया। भारत को पहली सफलता दूसरे सत्र में मिली, लेकिन तब तक इंग्लैंड मजबूत स्थिति में आ चुका था।
इस मैच में भारत के गेंदबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में पूरी तरह फ्लॉप रहे और कोई भी विकेट नहीं ले पाए। प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया।
यह मैच भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल के लिए भी यादगार नहीं रहा। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तान बने गिल को पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की बल्लेबाजी में निचले क्रम का योगदान कमजोर रहा, जो हार की एक प्रमुख वजह बनी। गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन भी टीम के लिए नुकसानदेह साबित हुआ।
इस हार के साथ भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2025-27 चक्र की भी निराशाजनक शुरुआत की है। भारत फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड इस जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है, उसके खाते में 12 अंक हैं और अंक प्रतिशत 100 है। अब दोनों टीमों के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा।













