इंग्लैंड की बल्लेबाजी हुई ध्वस्त -क्रिकेट इतिहास में पहली बार इतने कम रनों पर सिमटी टीम

इंग्लैंड की बल्लेबाजी हुई ध्वस्त -क्रिकेट इतिहास में पहली बार इतने कम रनों पर सिमटी टीम

01 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की करारी हार, टॉप-4 बल्लेबाजों ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड                                                                                                              इंग्लैंड क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। कमजोर बल्लेबाजी के चलते टीम को न सिर्फ सीरीज गंवानी पड़ी बल्कि वनडे क्रिकेट के इतिहास का एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के शीर्ष चार बल्लेबाज महज़ 6.3 ओवर में पवेलियन लौट गए। जेमी स्मिथ ने 5, बेन डकेट ने 8, जो रूट ने 2 और कप्तान हैरी ब्रुक ने सिर्फ 6 रन बनाए। इससे पहले दो मैचों में भी इंग्लिश टॉप ऑर्डर का यही हाल रहा था — पहले मैच में टॉप-4 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 6 रन बनाए, जबकि दूसरे मुकाबले में कुल 57 रन जोड़े। यानी पूरी सीरीज में टॉप-4 बल्लेबाजों के बल्ले से केवल 84 रन निकले

इस प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड ने वनडे इतिहास में किसी टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों द्वारा सीरीज या टूर्नामेंट में बनाए गए सबसे कम रनों का नया रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम था, जिसने 1988 एशिया कप में अपने टॉप-4 बल्लेबाजों से 89 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। पहले मैच में जैकरी फाउल्क्स ने 4 विकेट झटके, जबकि बाकी गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा। दूसरे वनडे में इंग्लैंड 36 ओवर में ही 175 रनों पर सिमट गया।

आखिरी मैच में भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने उसी लय को कायम रखते हुए इंग्लैंड को जल्दी समेट दिया, जिससे मेज़बान टीम को सीरीज में आसान जीत और क्लीन स्वीप हासिल हुआ।