मोहाली में एनकाउंटर: लॉरेंस गैंग का शूटर सुमित बिश्नोई गो*ली लगने से घायल, PG में छुपा था

मोहाली में एनकाउंटर: लॉरेंस गैंग का शूटर सुमित बिश्नोई गो*ली लगने से घायल, PG में छुपा था
RECORDER - 1

05 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: मोहाली में एनकाउंटर: लॉरेंस गैंग का शूटर सुमित बिश्नोई घायल, PG में छुपा था, पुलिस ने दबोचा    मोहाली के डेराबस्सी इलाके में मंगलवार सुबह एक बड़े पुलिस एनकाउंटर की घटना सामने आई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात सदस्य सुमित बिश्नोई को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। राजस्थान पुलिस द्वारा वांछित यह गैंगस्टर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और मोहाली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में घायल हुआ।

PG में छिपा था आरोपी, पुलिस ने मारा छापा
पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि सुमित बिश्नोई डेराबस्सी के गुलाबगढ़ रोड पर स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर के ऊपर बने अवैध पीजी में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने जब वहां रेड की, तो पहले आरोपी को आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली
पुलिस की जवाबी फायरिंग में सुमित बिश्नोई पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मौके से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। घायल आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल पर डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ समेत पुलिस की टीम मौजूद रही।

हालिया वारदात के बाद डेरा बसाया था मोहाली में
पुलिस के अनुसार, सुमित बिश्नोई ने 18 जुलाई को राजस्थान में एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद वह फरार होकर मोहाली के डेराबस्सी इलाके में आ छिपा था। वहीं, उस पर 18 मार्च 2025 को गंगानगर में एक हत्या का भी गंभीर आरोप है।

कई राज्यों की पुलिस को था तलाश
सुमित बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय और मुख्य सदस्य है और उस पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। देश के कई राज्यों की पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।