कश्मीर के कुलगाम में 8 दिन से मुठभेड़ जारी, एक दशक में सबसे लंबा एनकाउंटर ऑपरेशन

कश्मीर के कुलगाम में 8 दिन से मुठभेड़ जारी, एक दशक में सबसे लंबा एनकाउंटर ऑपरेशन

08 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: कुलगाम में आठवें दिन भी जारी मुठभेड़, 10 सालों का सबसे लंबा ऑपरेशन, 3 आतंकी ढेर, 9 जवान घायल
कुलगाम (दक्षिण कश्मीर), 8 अगस्त 2025 – दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले में आतंकियों के खिलाफ शुरू किया गया ऑपरेशन ‘ऑपरेशन कुलगाम’ आठवें दिन भी जारी है। यह पिछले दस वर्षों में सबसे लंबा चलने वाला आतंक विरोधी अभियान बन चुका है।

अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि सेना के 9 जवान घायल हो चुके हैं। सुरक्षाबलों का मानना है कि इलाके में अभी भी 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें ढूंढकर निष्क्रिय करने का प्रयास जारी है।

गांव खाली, सेना का सघन ऑपरेशन
लगातार गोलीबारी और तलाशी अभियान के बीच अकहाल गांव के अधिकांश निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। इस अभियान में सेना, पैरामिलिट्री फोर्सेज, सीआरपीएफ, और तीन जिलों की पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) मिलकर मोर्चा संभाले हुए हैं।

इलाके में हेलीकॉप्टर, क्वाडकॉप्टर और हेक्साकॉप्टर्स के माध्यम से हवाई निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।

आतंकियों को मिल रहा है भौगोलिक लाभ
ऑपरेशन की चुनौती इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि आतंकी पहाड़ी इलाकों और घने देवदार के जंगलों में छिपे हुए हैं, जहां से वे सुरक्षाबलों की मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। लगातार स्थान बदलते रहने के कारण आतंकियों की सटीक लोकेशन का पता लगाना मुश्किल हो रहा है।

हाल ही में मिली थी बड़ी सफलता
इससे पहले, सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को ढेर कर बड़ी कामयाबी हासिल की थी। इसकी जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में दी थी। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को आईबी से ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए आतंकियों की लोकेशन का पता चला था, जिसके बाद ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की गई।

🔍 सारांश:
ऑपरेशन कुलगाम 8 दिन से लगातार जारी

अब तक 3 आतंकी ढेर, 9 जवान घायल

2-3 आतंकियों के अभी भी छिपे होने की आशंका

पहाड़ी और जंगल वाले इलाकों में ऑपरेशन की चुनौती

सेना, पैरामिलिट्री और पुलिस का संयुक्त अभियान