डीसी रेट संशोधन की मांग पर आज भूख हड़ताल करेंगे कर्मचारी

डीसी रेट संशोधन की मांग पर आज भूख हड़ताल करेंगे कर्मचारी

18 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk: चंडीगढ़ के जीएमसीएच सेक्टर-32 के वाटर वर्क्स पर सोमवार से कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठेंगे। यह हड़ताल को-ऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले क्रमिक रूप से की जाएगी, जिसके तहत रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर्मचारी उपवास रखेंगे।

कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह और महासचिव राकेश कुमार ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अभी तक डीसी रेट रिवाइज नहीं किए गए हैं, जबकि इनका संशोधन अप्रैल में ही होना चाहिए था। उन्होंने इसे आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ अन्याय बताया और कहा कि सरकार को तुरंत डीसी रेट संशोधित करने चाहिए। नेताओं ने स्पष्ट किया कि मजबूरी में कर्मचारियों को यह संघर्ष शुरू करना पड़ा है।