हिसार में बिजली कर्मचारी धरने पर बैठे, एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी कर काम बंद करने का फैसला लिया। पहले गेट मीटिंग हुई थी।

18 March 2025: Fact Recorder

एसडीओ के खिलाफ की नारेबाजी करते बिजली कर्मचारी।

हरियाणा के नारनौंद में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने एसडीओ के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन की सब यूनिट नारनौंद के कर्मचारियों ने पहले गेट मीटिंग की थी। यह मीटिंग अब धरने में बदल गई है।

धरने की अध्यक्षता उप प्रधान महावीर राखी ने की। मंच का संचालन सत्यवान रंग ने किया। यूनिट प्रधान सुरेंद्र हुडा और सब यूनिट प्रधान रामदिया शर्मा ने कहा कि एसडीओ का रवैया अड़ियल बना हुआ है। इससे आम लोग परेशान हो रहे हैं।

काम बंद करने का निर्णय

कर्मचारी नेताओं का आरोप है कि एसडीओ न तो कर्मचारियों से बात कर रहे हैं और न ही उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। कर्मचारियों ने काम बंद करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, धरना जारी रहेगा।

एसडीओ के खिलाफ की नारेबाजी

धरने में सतीश शर्मा, विकास गौतम, राजेंद्र जांगड़ा, संदीप जांगड़ा, राजेश पेटवाड़, सुरेश मिर्चपुर, सतीश खांडा, लवकुश शर्मा, वीरेंद्र खांडा, अनिल मोर और राजबीर समेत कई कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी एसडीओ की होगी।