Hindi English Punjabi

झज्जर में 90 हजार की बिजली की तारें चोरी: मकान में फिटिंग की हुई तारें भी गायब, पुलिस ने किया मामला दर्ज l

9

8/April/2025 Fact Recorder 

मकान में बिजली फिटिंग की प्रतीकात्मक फोटो।

झज्जर में मकान में फिटिंग के लाई गई बिजली की तारें अज्ञात शख्स ने गायब कर दी। हजारों रुपए की बिजली की तारें गायब होने के बाद व्यक्ति ने पुलिस में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दी है। मकान में की हुई फिटिंग से भी चोर ने तारें निकाल ली। पुलिस ने मामला l

झज्जर जिले के गांव बिरधाना निवासी सुदर्शन ने बताया कि वह झज्जर शहर में वार्ड नंबर 5 में मकान बना रहा है। जिसमें फिटिंग के लिए हजारों रुपए की तारें लगने वाली वाली थी। जो कि बन रहे मकान पर ही लाकर रख दी गई थी। बिजली की फिटिंग का काम पूरा होने के बाद बची हुई तारों को कट्‌टे में डालकर रख दिया गया था। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया है।

फिटिंग से तारें गायब

सुदर्शन ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात शख्स को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। सुदर्शन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मकान में फिटिंग का काम करने के बाद 11 रोल वायर बचे थे जिन्हें एक तरफ रख दिया गया था। उसने बताया कि उन रखी तारों के साथ अज्ञात शख्स ने फिटिंग की हुई तारें भी निकाल ली गई।