Hindi English Punjabi

10 जनवरी को बीर फीडर में बिजली रहेगी आंशिक रूप से बाधित

10 जनवरी को बीर फीडर में बिजली रहेगी आंशिक रूप से बाधित
मंडी, 09 जनवरी। 22 के.बी. बीर फीडर में 10 जनवरी को फिडर की रिकंडक्टरिंग तथा जरूरी मरम्मत का कार्य किया जायेगा। कार्य के दृष्टिगत विद्युत अनुभाग बीर की ग्राम पंचायत कठवाड़ी, सदोह, बरयारा, नलहोग, डोलरा बल्ह, खडकल्याणा तथा साथ लगते क्षेत्र में 10 जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली आंशिक रूप से बाधित रहेगी। ौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।
यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुकम चंद ने दी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।