हरियाणा के 17 शहरों में बिजली सब-स्टेशन होंगे अपग्रेड, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी मंजूरी

हरियाणा के 17 शहरों में बिजली सब-स्टेशन होंगे अपग्रेड, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी मंजूरी

29 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk:  हरियाणा में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में प्रदेश के 17 शहरों में बिजली सब-स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण और विस्तार को मंजूरी दी गई।

बैठक में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के अंतर्गत डबवाली, नरवाना, सोहना, सिरसा, गुरुग्राम-2, फतेहाबाद, हिसार, नारनौल और रेवाड़ी क्षेत्रों में सब-स्टेशन अपग्रेडेशन से जुड़े कार्यों को स्वीकृति दी गई। वहीं, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के तहत पंचकूला, पिंजौर, बरवाला, रायपुर रानी, पानीपत, करनाल, समालखा और रोहतक जोन के विभिन्न क्षेत्रों में वितरण व्यवस्था को मजबूत करने और सब-स्टेशन विस्तार से संबंधित परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई।

बैठक में कुल 58 निविदाओं पर चर्चा हुई, जिनकी अनुमानित लागत करीब 4216 करोड़ रुपये थी। इनमें से दो निविदाओं को रिटेंडर करने का फैसला लिया गया। शेष 56 निविदाओं पर विस्तृत बातचीत के बाद लगभग 4166 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत को घटाकर 4016 करोड़ रुपये पर सहमति बनी।

सरकार का मानना है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश में बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर और मजबूत होगी, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिल सकेगी।