मोगा, 12 जुलाई2025 Fact Recorder
Punjab Desk : पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत मोगा जिले में खाली पड़े पंचायत पदों के लिए 27 जुलाई को चुनाव करवाए जाएंगे।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) एवं अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी श्री जगविंदरजीत सिंह गरेवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 1 सरपंच और 46 पंच पद खाली हैं, जिनके लिए नामांकन प्रक्रिया 14 जुलाई (सोमवार) से शुरू होगी। उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को सौंप सकेंगे।
नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख: 17 जुलाई (दोपहर 3 बजे तक)
जांच की तारीख: 18 जुलाई
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख: 19 जुलाई (दोपहर 3 बजे तक)
वोटिंग की तारीख: 27 जुलाई (सुबह 8 से शाम 4 बजे तक)
चुनाव कहां होंगे:
सरपंच पद के लिए पिंड दत्ता (धर्मकोट एट कोट ईसे खां ब्लॉक) में और 46 पंचों के लिए निम्नलिखित ब्लॉकों में चुनाव होंगे:
मोगा-1 ब्लॉक: 16 सीटें
मोगा-2 ब्लॉक: 7 सीटें
बाघापुराना ब्लॉक: 6 सीटें
धर्मकोट एट कोट ईसे खां ब्लॉक: 17 सीटें
प्रशासन की तैयारी:
श्री गरेवाल ने बताया कि पंचायत चुनावों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए जा चुके हैं। जिला प्रशासन चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए वचनबद्ध है।