10 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Himachal Desk: करिया गांव के भगत राम (85), पुत्र सागर, को लोगों ने करिया-भड़िया पुल से रावी नदी में कू*दते हुए देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा रावी नदी में छ*लांग लगाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, करिया गांव के 85 वर्षीय भगत राम (पुत्र सागर) को स्थानीय लोगों ने करिया-भड़िया पुल से नदी में कूदते हुए देखा। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। नदी में कूदने के बाद से बुजुर्ग लापता हैं। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लापता व्यक्ति की तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है