01 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
International Desk:अल साल्वाडोर: राष्ट्रपति बुकेले को अनिश्चितकालीन दोबारा चुनाव की मंजूरी, कार्यकाल बढ़ा छह साल अल साल्वाडोर की संसद ने राष्ट्रपति नायिब बुकेले की सत्तारूढ़ पार्टी ‘न्यू आइडियाज’ के प्रस्ताव को पारित करते हुए संविधान में बड़ा बदलाव किया है। अब राष्ट्रपति अनिश्चितकाल तक कई बार चुनाव लड़ सकेंगे और उनका कार्यकाल पांच से बढ़ाकर छह साल कर दिया गया है।
इस प्रस्ताव को 57 सांसदों का समर्थन मिला, जबकि केवल तीन ने विरोध किया। साथ ही, बुकेले का मौजूदा कार्यकाल दो साल पहले, यानी जून 2027 में समाप्त करने का प्रस्ताव भी रखा गया है, जिससे वे जल्दी नए चुनाव लड़ सकें।
विपक्ष ने इस बदलाव की आलोचना करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है। विपक्षी सांसदों ने चेतावनी दी कि इससे सत्ता का केंद्रीकरण, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद बढ़ सकता है।