09 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: साल 2025 के खत्म होते ही फिल्म प्रेमियों की नजरें अगले साल होने वाले बड़े सिनेमाई टकराव पर टिक गई हैं। ईद 2026 पर चार बड़े स्टार्स—यश, सलमान खान, अजय देवगन और रणवीर सिंह—की फिल्मों के आमने-सामने आने की संभावना है।
सबसे पहले रॉकिंग स्टार यश ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Toxic’ की रिलीज डेट 19 मार्च 2026 घोषित की थी। इसी बीच फिल्म से उनका नया लुक सामने आया—लंबे बाल, पीठ पर टैटू और रहस्यमयी अंदाज़। चेहरा अभी भी छुपा रखा गया है, लेकिन 100 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर उनके लुक ने जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।
यश के पास ‘रामायण’ में रावण की भूमिका भी है, जो दिवाली 2026 पर आएगी। वहीं, ईद के लिए बॉलीवुड में भी भीषण भिड़ंत तय मानी जा रही है। रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’, अजय देवगन की ‘धमाल 4’ और सलमान खान की चर्चित ‘बैटल ऑफ गलवान’—तीनों इसी समय रिलीज की तैयारी में हैं।
तीन बड़े बॉलीवुड स्टार्स और एक पैन-इंडिया आइकन के आमने-सामने आने से ट्रेड सर्किट में चिंता बढ़ गई है। माना जा रहा है कि अगर सभी फिल्में एक साथ रिलीज हुईं, तो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।













