‘शिक्षा क्रांति से लोगों में शिक्षा के महत्व की जागरूकता बढ़ी है’ – विधायक बुद्ध राम

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, मानसा
बुद्ध राम ने हलके के चार सरकारी स्कूलों में 74.63 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन

बुढलाडा/मानसा, 21 मई  2025 ,FACT RECORDER
मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई शिक्षा क्रांति मुहिम के तहत लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आई है। अब लोग समझ चुके हैं कि परिवार और समाज की तरक्की के लिए शिक्षा कितनी ज़रूरी है। यह विचार बुढलाडा से विधायक प्रिंसिपल श्री बुद्ध राम ने हलके के चार सरकारी स्कूलों में 74.63 लाख रुपये की लागत से कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए प्रकट किए।

विधायक बुद्ध राम ने कहा कि शिक्षा से न केवल विद्यार्थियों का जीवन संवरता है, बल्कि साक्षरता दर में वृद्धि समाज की प्रगति की नींव बनती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है और पढ़े-लिखे नौजवानों को नौकरियाँ भी दी जा रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही वह जागरूकता है जो समाज की एक बड़ी बुराई — नशे — को खत्म करने में मददगार सिद्ध होती है। जब बच्चे पढ़-लिखकर ऊँचे ओहदों तक पहुँचते हैं, तो उनके माता-पिता का बुढ़ापा भी सुरक्षित होता है। इसी उद्देश्य से पंजाब सरकार पूरी निष्ठा से काम कर रही है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

विधायक ने सरकारी प्राइमरी स्कूल पिपलियां में 13.37 लाख, सरकारी मिडिल स्कूल पिपलियां में 23.04 लाख, सरकारी प्राइमरी स्कूल मंढाली में 5.71 लाख और सरकारी हाई स्कूल मंढाली में 51.59 लाख रुपये की लागत से किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

इस मौके पर जिला योजना समिति के चेयरमैन चरणजीत सिंह अक्कांवाली, हलका शिक्षा कोऑर्डिनेटर सुभाष नागपाल, उप जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. परमजीत भोगल, प्रिंसिपल गुरमीत सिद्धू, डॉ. बूटा सेखों, गुरदास सेखों, गुरदर्शन पटवारी, अमरजीत चहल, नवनीत कक्कड़, जगजीत, दिनेश ऋषि, सरपंच परविंदर कौर, प्यारा सिंह गुरने, स्कूल मुखी काला सिंह, बलविंदर सिंह, सुखबीर कौर, हरप्रीत सिंह, एसएमसी चेयरमैन रंजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, रूपिंदर कौर, तरसेम सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।