सरकारी स्कूलों का बदलता स्वरूप, बदलते पंजाब की सजीव तस्वीर वे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल की चारदीवारी का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों से विशेष भेंट भी करेंगे।
भरतगढ़ (कीरतपुर साहिब), 06 अप्रैल – पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस 7 अप्रैल को सरसा नंगल स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल की नवनिर्मित चारदीवारी का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद भी करेंगे। अपने विधानसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब से #पंजाब शिक्षा क्रांति की शुरुआत करने आ रहे शिक्षा मंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह है।
मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार 7 अप्रैल से शिक्षा क्रांति की शुरुआत कर रही है। अपने क्षेत्र में विशेष रूप से पहुंच रहे शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, रूपनगर जिले के तीन स्कूलों में पूर्ण हुए विकास कार्यों को जनता को समर्पित करेंगे। इन कार्यों में स्कूल की चारदीवारी, विज्ञान प्रयोगशाला, साइकिल स्टैंड का शेड, हॉल-कक्ष एवं अन्य विकास एवं नवीनीकरण के कार्य शामिल हैं।पंजाब के विकास की सजीव तस्वीर आज के सरकारी स्कूलों का बदलता रूप है। इससे पहले, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा में शुरू हुई क्रांति ने नई मिसालें कायम की हैं। जब हमारे प्रधानाचार्य और मुख्य शिक्षक विदेशों में प्रशिक्षण के लिए जा रहे हैं, और हमारे विद्यार्थी चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के साक्षी बन रहे हैं, तो यह परिवर्तन साफ नजर आता है।प्रतिस्पर्धा के इस दौर में, सरकारी स्कूल अब कॉन्वेंट और मॉडल स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।
7 अप्रैल को होने वाले समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एस.डी.एम. रूपनगर श्री सचिन पाठक, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) प्रेम मित्तल, उप जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी. सिंह, हलका एजुकेशन कोऑर्डिनेटर दया सिंह संधू ने जानकारी दी कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 207 मीटर की चारदीवारी पर 10 लाख रुपये, प्राइमरी स्कूल की 100 मीटर की चारदीवारी पर 5 लाख रुपये और अन्य विकास कार्यों पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री इस पूर्ण हुई चारदीवारी का उद्घाटन करने आ रहे हैं। इससे पूर्व, श्री हरजोत सिंह बैंस राज्य के हज़ारों स्कूलों का व्यक्तिगत दौरा कर चुके हैं। उन्होंने प्रत्येक स्कूल में जाकर अभिभावकों, अध्यापकों और विद्यार्थियों से मिलकर उनकी समस्याएं और ज़रूरतें जानी हैं। पंजाब सरकार द्वारा स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं उपलब्ध करवाने का जो वादा किया गया था, वह अब पूरा हो चुका है। गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं सुलभ हो चुकी हैं। स्कूलों में चारदीवारी एक बुनियादी ज़रूरत है, जिससे विद्यार्थियों में सुरक्षा की भावना पैदा होती है। आज पहुंचे अधिकारियों ने 7 अप्रैल को होने वाले समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपस्थित थे – प्रिंसिपल इंदरजीत सिंह (ब्लॉक नोडल अफसर), प्रिंसिपल रमेश कुमार, प्रिंसिपल जगमीत कौर (सरसा नंगल), एरिया इंचार्ज जुझार सिंह मुल्तानी, सरपंच मनमोहन सिंह (नंगल सरसा), और सुरिंदर सिंह।
