18 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Politics Desk: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने भाजपा पर फिर से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां, खासकर ईडी, का इस्तेमाल आप के नेताओं पर झूठे और फर्जी मुकदमे दर्ज करने के लिए किया जा रहा है। आतिशी ने यह टिप्पणी गुजरात के विसावदर उपचुनाव के परिणाम से जोड़ते हुए कहा कि भाजपा को चुनाव में मिली हार का गुस्सा निकालने के लिए यह सब किया जा रहा है। विसावदर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा के तमाम प्रयासों और रणनीतियों के बावजूद बड़ी जीत दर्ज की थी। आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह जांच एजेंसियों का राजनीतिक दुरुपयोग कर विपक्षी दलों को दबाने की कोशिश कर रही है।