26 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: आज के तेज़ दौर में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि बच्चों का क्रिएटिव होना भी बहुत जरूरी है। क्रिएटिव सोच उन्हें किसी भी समस्या का समाधान ढूंढने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करती है।
बच्चों में क्रिएटिविटी बढ़ाने के आसान तरीके:
सवाल पूछने के लिए प्रोत्साहित करें:
बच्चों की जिज्ञासा बढ़ाएं। उनके सवालों का जवाब दें या साथ में खोजें। इससे उनकी क्रिटिकल थिंकिंग और नए आइडियाज ढूंढने की क्षमता बढ़ती है।स्क्रीन टाइम कम, एक्टिव टाइम ज्यादा:
मोबाइल, टीवी और गेम्स में समय कम करके बच्चों को पेंटिंग, म्यूज़िक, डांस, गार्डनिंग या आउटडोर गेम्स में लगाएं। इससे उनका दिमाग खुलता है और क्रिएटिविटी बढ़ती है।क्रिएटिव टूल्स दें:
लेगो, ब्लॉक्स, मिट्टी, प्ले-डो, पेंट, क्राफ्ट पेपर, पज़ल और बोर्ड गेम्स से बच्चों को खेलने दें। खेल-खेल में बच्चे नई चीजें सीखते हैं और उनकी सोच और सृजन क्षमता बढ़ती है।बच्चों को मोटिवेट करें:
छोटी उपलब्धियों की सराहना करें। गलत होने पर डांटने के बजाय प्रोत्साहित करें और कहें: “कोई बात नहीं, फिर कोशिश करो। तुम बहुत अच्छा कर रहे हो।” तुलना किसी और से न करें, बल्कि बच्चों को खुद के हिसाब से सुधारने का मौका दें।
इन तरीकों को अपनाकर आप बच्चों में क्रिएटिव सोच विकसित कर सकते हैं और उन्हें किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए तैयार कर सकते हैं।













