Home Breaking Earthquake in Uttarakhand: फ‍िर डोली उत्‍तराखंड की धरती, इस शहर में पिछले...

Earthquake in Uttarakhand: फ‍िर डोली उत्‍तराखंड की धरती, इस शहर में पिछले छह दिन से लगातार आ रहा भूकंप

Wed, 29 Jan 2025: Fact Recorder

Earthquake in Uttarakhand उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले छह दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। बुधवार को दोपहर 3 बजकर 28 मिनट पर आया भूकंप का झटका लोगों में दहशत पैदा कर गया। उत्तरकाशी भूकंप के चार व पांच जोन में आता है जिस कारण यह क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है।

  1. दोपहर 3 बजकर 28 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया।
  2. उत्‍तरकाशी क्षेत्र भूकंप के चार व पांच जोन में आता है

 उत्‍तरकाशी में फ‍िर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार को दोपहर 3 बजकर 28 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिसके बाद लोग दहशत में आ गए और आनन फानन घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 थी। जिले में ही जमीन से पांच किमी नीचे भूकंप का केंद्र था।

बता दें कि पिछले छह दिनों में उत्‍तरकाशी में कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। रुक-रुककर आ रहे भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है।उत्‍तरकाशी क्षेत्र भूकंप के चार व पांच जोन में आता है, जिस कारण यह क्षेत्र भूकंप की नजर से बेहद संवेदशील भी माना जाता है।

उत्तरकाशी में भूकंप के दो झटकों ने लोगों को डाराया

उत्तरकाशी। इससे पहले विगत शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो दिन जिले में भूकंप के दो झटकों ने लोगों को डराया। बता दें कि भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तरकाशी जनपद में बीते शुक्रवार से ही रूक-रूककर भूकंप के झटके आ रहे हैं।