15 दिन में 100 करोड़ की कमाई, साउथ की सुपरवुमन ‘लोकाह’ के आगे ढेर हुई ‘मद्रासी’

15 दिन में 100 करोड़ की कमाई, साउथ की सुपरवुमन ‘लोकाह’ के आगे ढेर हुई ‘मद्रासी’

12 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: साउथ की सुपरवुमन फिल्म ‘लोका’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ‘दिल मद्रासी’ का कलेक्शन फीका
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म लोका चैप्टर 1 का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। 30 करोड़ के बजट में बनी यह सुपरवुमन एडवेंचर-फैंटेसी फिल्म महज 15 दिनों में वर्ल्डवाइड 214.35 करोड़ रुपये कमा चुकी है। वहीं, 200 करोड़ रुपये के बजट वाली दिल मद्रासी फिल्म अपनी लागत भी निकालने में जूझ रही है।

‘लोका’ की जबरदस्त कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोका का ग्रॉस कलेक्शन भारत में अब तक 114.35 करोड़ रुपये का रहा है, जबकि ओवरसीज से 96.15 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। कुल मिलाकर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 210.50 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। 15वें दिन भी फिल्म ने 3.85 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका कुल कलेक्शन 214.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

‘दिल मद्रासी’ की हालत पतली
इसके मुकाबले बड़े बजट और भव्य स्केल पर बनी दिल मद्रासी बॉक्स ऑफिस पर फीकी साबित हो रही है। फिल्म ने 7 दिनों में महज 57.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें 55.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस और ओवरसीज से 22 करोड़ रुपये शामिल हैं। इस तरह फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन केवल 78 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया है, जो इसके बजट के मुकाबले बेहद कम है।

‘लोका’ से हिला बॉक्स ऑफिस
लोका की सफलता ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बाकी फिल्मों के कलेक्शन पर भी गहरा असर डाला है। खासकर दिल मद्रासी जैसी बड़ी फिल्मों का बिज़नेस प्रभावित हुआ है। अब देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में लोका का यह जलवा बरकरार रहता है या नहीं।