मालेरकोटला में धूमधाम से मनाया गया दशहरा, रामलीला समिति ने सहयोगियों को किया सम्मानित

 श्री रामलीला समिति (रजि.) मालेरकोटला के अध्यक्ष लोकेश जैन की अगुवाई में मालेरकोटला के डेरा बाबा आत्मा राम में धूमधाम के साथ दशहरा मनाया गया।

मालेरकोटला, 04 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  श्री रामलीला समिति (रजि.) मालेरकोटला के अध्यक्ष लोकेश जैन की अगुवाई में मालेरकोटला के डेरा बाबा आत्मा राम में धूमधाम के साथ दशहरा मनाया गया। श्री विश्वकर्मा मंदिर से शुरू हुए श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान जी के डोले की आरती की गई और डोले के साथ आए भक्तों के लिए खान-पान की व्यवस्था की गई। इसके बाद डोले को डेरा बाबा आत्मा राम के लिए रवाना किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए राम भक्तों की उपस्थिति में आयोजन हुआ। केंद्रीय वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष गेजा राम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, वहीं विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर पुनीत हिंद (हिंद अस्पताल, अहमदगढ़) उपस्थित थे। गेजा राम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है और बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो, उसे अच्छाई के सामने हमेशा पराजित होना ही पड़ता है।

श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष लोकेश जैन ने कहा कि मालेरकोटला के लोगों का रामलीला और दशहरा आयोजन में भरपूर सहयोग रहा है, जिसकी समिति पूरी तरह आभारी है। देर रात डोले को डेरा बाबा आत्मा राम से रवाना कर श्री वाल्मीकि मंदिर में ठहराने के बाद, फिर रामलीला ग्राउंड में लाया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में श्री राम का राज्याभिषेक समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।

इस मौके पर समिति ने रामलीला में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों और कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिति के पदाधिकारी और सदस्य जैसे कि सरप्रस्त नरिंदर सूद, अरविंद भारद्वाज, अमन थापर, वैद मोहन लाल, चेतन जैन, धर्मेंद्र कुमार, राज गाबा, आकाश गुप्ता, नितिश हसीजा, अंकित भाटिया, मोहित गर्ग, विपुल जैन, रजत जैन, रोहित शर्मा, रोहित गुप्ता, प्रदीप ओसवाल, संजय कुमार, गगन जैन आदि उपस्थित रहे।