नए साल के जश्न में होटलों में छलके जाम, आबकारी विभाग की रेड, दो होटलों पर एक लाख रुपये जुर्माना

02 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk:  नए साल के जश्न के दौरान आबकारी एवं कराधान विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए शहर के दो होटलों पर छापा मारा। 31 दिसंबर की रात की गई इस रेड में बिना लाइसेंस शराब परोसने का मामला सामने आया, जिसके बाद विभाग ने दोनों होटलों पर कुल एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

आबकारी विभाग की टीम ने रात करीब 10 बजे नेशनल हाईवे स्थित होटल लजीज और हुडा सेक्टर स्थित अमात्रा रिसोर्ट्स में छापा मारा। जांच के दौरान पाया गया कि दोनों होटलों में बड़ी संख्या में युवक खुलेआम शराब पीकर नए साल का जश्न मना रहे थे।

टीम ने जब होटल संचालकों से शराब परोसने का लाइसेंस मांगा, तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद विभाग ने दोनों होटलों को नोटिस जारी करते हुए 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। मौके से शराब की बोतलें भी बरामद की गईं।

डीईटीसी अमित खनगवाल ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि होटल संचालकों को तीन दिन का समय दिया गया है। यदि तय अवधि में जुर्माना राशि जमा नहीं की गई, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है

गौरतलब है कि आबकारी विभाग पहले ही स्पष्ट कर चुका था कि नए साल के दौरान बिना लाइसेंस शराब परोसने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद कुछ होटल संचालकों ने नियमों की अनदेखी की, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।