29 मई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
DSEU Admission 2025: डिप्लोमा, UG और PG प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू, 83 कोर्स में 7,425 सीटों पर होगा दाखिला
दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (DSEU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बुधवार, 28 मई से यूनिवर्सिटी के 21 कैंपस में चलने वाले डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार कुल 83 प्रोग्राम्स की 7,425 सीटों पर दाखिले होंगे। इच्छुक छात्र 22 जून तक समर्थ पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
सीट आवंटन और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल:
प्राथमिकता लॉक विंडो: 23 जून दोपहर 12 बजे से
पहली सीट आवंटन सूची: 26 जून दोपहर 12 बजे
पहला रिपोर्टिंग दिन: 30 जून (सामान्य छात्रों के लिए), 27 जून (डिफेंस, कश्मीरी विस्थापित, PwD के लिए)
दूसरी सूची: 30 जून, वेरिफिकेशन: 3 जुलाई
तीसरी सूची: 7 जुलाई, वेरिफिकेशन: 11 जुलाई
यदि कोई छात्र तय तिथि पर रिपोर्ट नहीं करता है, तो उसकी सीट रद्द कर दी जाएगी।
दाखिले का आधार:
डिप्लोमा कोर्स: कक्षा 10वीं के अंक
UG/सर्टिफिकेट कोर्स: कक्षा 12वीं के अंक
B.Tech प्रोग्राम: JEE स्कोर के आधार पर (DSEU अब संयुक्त काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं है)
पंजीकरण शुल्क:
डिप्लोमा: ₹1000
UG/PG प्रोग्राम: ₹1500
B.Tech प्रोग्राम: ₹2000
आर्थिक सहायता और रियायतें:
SC/ST और PwD श्रेणी के छात्रों को 60% फीस में छूट दी जाएगी। इन छात्रों को सिर्फ कुल फीस का 40% हिस्सा ही देना होगा।
40 नए कोर्स शुरू:
DSEU ने इस बार इंडस्ट्री की मांग को ध्यान में रखते हुए लगभग 40 नए स्किल-बेस्ड कोर्सेज की शुरुआत की है। कुलपति प्रो. अशोक कुमार नगावत के अनुसार, ये सभी कोर्सेज व्यावसायिक दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 22 जून 2025
आधिकारिक वेबसाइट: https://dseu.ac.in