मनाली में नशे में धुत पंजाब के युवकों ने हंगामा किया। पुलिस ने अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

18 March 2025: Fact Recorder

नशे में हंगामा करते थार सवार युवक।

हिमाचल के मनाली की शांत वादियों में पर्यटकों द्वारा किए जा रहे उपद्रव का एक नया मामला सामने आया है। सोलंगनाला में लुधियाना से आए कुछ युवकों ने नशे की हालत में हंगामा मचाया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

युवक थार गाड़ी में सवार होकर इलाके में घूम रहे थे। उनकी हरकतों से आसपास के लोग परेशान हो गए। पर्यटकों का यह व्यवहार मनाली की शांत छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। पुलिस ने नशे में वाहन चलाने के आरोप में युवकों का चालान काटा।

पुलिस बोली- हंगामा करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मनाली पुलिस उपाधीक्षक केडी शर्मा के अनुसार, बाहरी राज्यों से आने वाले कुछ पर्यटक मनाली की शांत वादियों में अशांति फैला रहे हैं। पुलिस ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पर्यटकों से अपील की गई है कि वे स्थानीय कानून और व्यवस्था का सम्मान करें।