आवेदनकर्ता 9 अक्तूबर से ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकेंगे
मंडी, 04 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी (एसडीएम) मंडी सदर रुपिंदर कौर ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट 15 अक्तूबर को बैडमिंटन कोर्ट के सामने स्थित छोटे पड्डल मैदान मंडी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में भाग लेने वाले आवेदक निर्धारित तिथि को अपना आवेदन फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर संबंधित फाइल सहित लाएँ। बिना फोटो, बिना फाइल अथवा अधूरा फार्म किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर को होने वाले ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए उम्मीदवार Parivahan.gov.in पोर्टल के माध्यम से स्लॉट बुक कर सकते हैं। स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया 9 अक्तूबर से प्रातः 11:30 बजे से उपलब्ध रहेगी।













