17 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने लगभग सपाट शुरुआत की। बीते दो सत्रों की गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की रिकवरी देखने को मिली, हालांकि निवेशक अब भी सतर्क नजर आए।
वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों और अमेरिका के रोजगार आंकड़ों से ब्याज दरों के रुख को लेकर कोई स्पष्ट दिशा न मिलने के कारण बाजार की धारणा सीमित दायरे में बनी रही। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 175.80 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,855.66 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 64.00 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 25,924.10 अंक पर कारोबार करता दिखा।
मुद्रा बाजार की बात करें तो शुरुआती सत्र में रुपये में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये को कुछ समर्थन मिला, लेकिन भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली ने इस बढ़त को सीमित कर दिया।
गौरतलब है कि मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई सेंसेक्स 533.50 अंक टूटकर 84,679.86 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 167.20 अंक गिरकर 25,860.10 के स्तर पर आ गया था। निवेशकों की नजर अब वैश्विक संकेतों और आने वाले आर्थिक आंकड़ों पर टिकी हुई है, जो आगे बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।













