05 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को कमजोरी के साथ खुले, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की। बाजार खुलते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में नजर आए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 115.04 अंकों की गिरावट के साथ 80,903.68 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 18.20 अंक टूटकर 24,704.55 पर कारोबार करता देखा गया।
इसी के साथ विदेशी मुद्रा बाजार में भी दबाव देखने को मिला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में 29 पैसे फिसलकर 87.95 के स्तर पर आ गया।
बाजार में यह गिरावट वैश्विक संकेतों, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और डॉलर के मजबूत होने के कारण देखी जा रही है। निवेशकों की नजर अब आगामी आर्थिक आंकड़ों और रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर बनी हुई है।