30 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: देश में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ सकती है। दरअसल, सरकार एलपीजी सब्सिडी के मौजूदा फॉर्मूले में अहम बदलाव करने पर विचार कर रही है। इसकी वजह सरकारी तेल कंपनियों द्वारा अमेरिका के निर्यातकों के साथ किए गए सालाना सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट हैं।
फिलहाल एलपीजी सब्सिडी की गणना सऊदी कांट्रैक्ट प्राइस (CP) के आधार पर होती है, जो पश्चिम एशिया से आने वाली सप्लाई के लिए एक मानक माना जाता है। लेकिन अब ऑयल मार्केटिंग कंपनियां चाहती हैं कि सब्सिडी की गणना में अमेरिकी स्टैंडर्ड प्राइस को भी शामिल किया जाए। इसके साथ ही अमेरिका से एलपीजी लाने में लगने वाली अटलांटिक पार की लॉजिस्टिक लागत को भी जोड़ा जाए, जो सऊदी अरब से आने वाले एलपीजी की तुलना में करीब चार गुना ज्यादा है।
अमेरिका से पहली बार लॉन्ग-टर्म डील
पिछले महीने इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने 2026 के लिए अमेरिका से करीब 2.2 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष एलपीजी आयात करने का एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। यह भारत के कुल सालाना एलपीजी आयात का लगभग 10 फीसदी है।
हालांकि भारत पहले भी स्पॉट मार्केट से अमेरिकी एलपीजी खरीदता रहा है, लेकिन यह पहली बार है जब अमेरिका से लॉन्ग-टर्म सप्लाई एग्रीमेंट किया गया है।
सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को बेचे जाने वाले एलपीजी की कीमतों को नियंत्रित करती है। जब तेल कंपनियां बाजार भाव से कम दाम पर सिलेंडर बेचती हैं, तो सरकार उन्हें सब्सिडी के रूप में नुकसान की भरपाई करती है।
क्या बढ़ेगी आम लोगों की जेब पर मार?
अमेरिका से आने वाली एलपीजी की ऊंची लॉजिस्टिक लागत सरकार के लिए चुनौती बन सकती है। अगर अमेरिकी सप्लाई पर पर्याप्त छूट नहीं मिलती, तो मौजूदा सब्सिडी को बनाए रखना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में सरकार सब्सिडी में कटौती कर सकती है, जिसका सीधा असर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर पड़ेगा।
इसका मतलब यह है कि आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ उज्ज्वला योजना के करोड़ों लाभार्थियों को भी सिलेंडर महंगे दाम पर मिल सकते हैं।
अभी क्या हैं गैस सिलेंडर के दाम?
आईओसीएल के अनुसार, इस समय दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 853 रुपये है, जबकि कमर्शियल सिलेंडर 1,580.50 रुपये में मिल रहा है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में आखिरी बदलाव 8 अप्रैल 2025 को हुआ था, जब कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
वहीं उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं को फिलहाल 300 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। 1 दिसंबर 2025 तक इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ पहुंच चुकी है। देशभर में कुल एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या करीब 33 करोड़ है।













