24 मई 2025 ,FACT RECORDER
चंडीगढ़ PGI में डॉक्टर से मारपीट, बच्चे के गले पर निशान देख भड़के परिजनों ने ICU से घसीटकर मारे थप्पड़
चंडीगढ़ के पीजीआई स्थित नेहरू अस्पताल के नियोनेटोलॉजी विभाग में वीरवार सुबह एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की गई। घटना सुबह 11:15 बजे की है जब डॉ. सिद्धार्थ चक्रवर्ती को इलाज के दौरान परिजनों ने एनएनएन आईसीयू से बाहर घसीटा और थप्पड़ मारते हुए पीटा।
जानकारी के मुताबिक, डॉ. पारस कांडपाल ने एक नवजात को आईवी कैनुला लगाने के लिए डॉ. सिद्धार्थ की मदद ली थी। कैनुलेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद डॉ. सिद्धार्थ चले गए। थोड़ी देर बाद नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि बच्चे के गले पर निशान आ गए हैं। इस पर परिजन भड़क गए और करीब 12:20 बजे चार-पांच रिश्तेदारों को बुलाकर डॉ. सिद्धार्थ के साथ मारपीट की।
करीब 10 मिनट तक हुई इस घटना के बाद डॉक्टर किसी तरह बचकर ICU में वापस पहुंचे। पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर सेक्टर-11 थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और दुर्व्यवहार की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (ARD) के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराने में सहयोग किया। पीजीआई निदेशक को मामले से अवगत कराया गया, जिन्होंने दोषियों पर सख्त और शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
ARD अध्यक्ष डॉ. विष्णु जिंजा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इलाज कर रहे डॉक्टरों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने संस्थान में सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए कहा, “डॉक्टर इलाज के लिए हैं, हिंसा झेलने के लिए नहीं।” पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।