कार्यालय जिला जनसंपर्क अधिकारी, गुरदासपुर
गुरदासपुर, 05 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन गुरदासपुर द्वारा नागरिकों की ई-रिक्शा यात्रा को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से ‘एक कदम सुरक्षा की ओर’ प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है।
पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉर्पोरेशन के चेयरमैन श्री रमन बहल, डिप्टी कमिश्नर श्री दलविंदरजीत सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी, एस.डी.एम. डेरा बाबा नानक डॉ. आदित्य शर्मा और आर.टी.ओ. गुरदासपुर श्रीमती नवजोत शर्मा द्वारा इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत आज पुराने बस स्टैंड, गुरदासपुर से की गई।
इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर श्री दलविंदरजीत सिंह ने बताया कि हाल ही में गुरदासपुर शहर में कुछ अप्रिय घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है, ताकि ई-रिक्शा में यात्रा करने वाले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि हर ई-रिक्शा को एक यूनिक सीरियल नंबर अलॉट किया गया है, जो कि केवल रजिस्टर्ड ई-रिक्शा को ही मिलेगा।
इस यूनिक नंबर का रिकॉर्ड जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा तैयार किया गया है और यह नंबर एक मुफ्त स्टिकर के रूप में ई-रिक्शा पर लगाया जाएगा। साथ ही, नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 86998-47996 भी प्रदान किया गया है, जिस पर किसी भी तरह की शिकायत या सहायता हेतु संपर्क किया जा सकता है।
डिप्टी कमिश्नर ने जिले के सभी ई-रिक्शा चालकों से अपील की कि वे अपने वाहन की रजिस्ट्रेशन (आर.सी.) और ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवाएं, ताकि उन्हें यह यूनिक नंबर स्टिकर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए आर.टी.ओ. कार्यालय में एक विशेष डेस्क स्थापित की जाएगी और विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे।
चेयरमैन श्री रमन बहल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना ई-रिक्शा चालकों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आम लोगों की सरकार है और नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों से अपील की कि वे बिना किसी देरी के अपने ई-रिक्शा पर यह स्टिकर जरूर लगवाएं।
इस अवसर पर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने जिले के नागरिकों से अपील की कि 6 अगस्त 2025 से केवल वही ई-रिक्शा उपयोग में लाएं जिन पर यूनिक स्टिकर लगा हो। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों से इस अभियान में प्रशासन का पूरा सहयोग करने को कहा और यह भी जोड़ा कि जिनके ई-रिक्शा अब तक रजिस्टर्ड नहीं हुए हैं, वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवा लें।
आर.टी.ओ. गुरदासपुर श्रीमती नवजोत शर्मा ने बताया कि जिन ई-रिक्शा की आर.सी. नहीं बनी है, वे केवल ₹465 फीस देकर आर.टी.ओ. कार्यालय से आर.सी. बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी रजिस्टर्ड ई-रिक्शा को मुफ्त में यूनिक आई.डी. स्टिकर प्रदान किया जाएगा और 6 अगस्त के बाद बिना स्टिकर वाले ई-रिक्शा को चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे केवल यूनिक स्टिकर वाले ई-रिक्शा में ही सफर करें ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर ई-रिक्शा यूनियन गुरदासपुर के प्रधान श्री दिनेश ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की और ई-रिक्शा चालकों की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।













