पलवल में मंदिर प्रबंधन को लेकर दो गांवों में विवाद। बासवां के लोगों ने नई कमेटी बनाकर दानपात्र पर ताला लगाया।

18 March 2025: Fact Recorder

हरियाणा के पलवल जिले में हसनपुर थाना क्षेत्र के शेष साई गांव में स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शेष साई और बासवां गांव की एक ही पंचायत है, लेकिन दोनों का लाल डोरा अलग-अलग है।

मंदिर में बनी रसोई पर भी कब्जा

जानकारी के अनुसार मंदिर प्राचीन काल से शेष साई गांव के लोगों के प्रबंधन में था। शेष साई के लोग ही यहां पूजा-अर्चना करते आ रहे थे। अब बासवां गांव के लोगों ने मंदिर के लिए एक नई कमेटी बना ली है। उन्होंने मंदिर के दानपात्र पर ताला लगा दिया है। साथ ही मंदिर में बनी रसोई पर भी कब्जा कर लिया है।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

शेष साई गांव के लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है। उनका आरोप है कि बासवां के लोग गलत तरीके से मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मामले में हसनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हसनपुर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर नई कमेटी के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जांच शुरू कर दी गई है।