04 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Politics Desk: चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और मजबूत बनाने के लिए ECI ने राजनीतिक दलों से की बातचीत, पार्टी अध्यक्षों से मिले अधिकारी
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा चुनावी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सहभागी और सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और प्रतिनिधियों के साथ रचनात्मक संवाद का सिलसिला जारी है। यह पहल आयोग के उस व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसके तहत सभी हितधारकों से सुझाव प्राप्त कर मौजूदा कानूनी ढांचे के अंतर्गत चुनाव व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है।
यह बैठक उसी क्रम में आयोजित की गई जिसमें राजनीतिक दलों को सीधे अपनी चिंताएं, सुझाव और विचार आयोग के समक्ष रखने का अवसर मिलता है। आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चुनावी प्रक्रिया सभी के लिए अधिक समावेशी और विश्वासनीय हो।
इस क्रम में निर्वाचन आयोग अब तक कई प्रमुख दलों के शीर्ष नेताओं और प्रतिनिधियों से संवाद कर चुका है। इनमें शामिल हैं:
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष कु. मायावती से 6 मई 2025 को
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा से 8 मई 2025 को
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव श्री एम.ए. बेबी से 10 मई 2025 को
नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख श्री कोनराड संगमा से 13 मई 2025 को
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल से 15 मई 2025 को
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) की ओर से सुश्री चंद्रिमा भट्टाचार्य से 1 जुलाई 2025 को
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि श्री वाई.वी. सुब्बा रेड्डी से 3 जुलाई 2025 को
इसके अलावा, मार्च 2025 में आयोजित सर्वदलीय बैठकों के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान कुल 4,719 बैठकें आयोजित की गईं — जिनमें मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) द्वारा 40, जिलाधिकारी (DEOs) द्वारा 800 और निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (EROs) द्वारा 3,879 बैठकें शामिल थीं। इन बैठकों में 28,000 से अधिक राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
निर्वाचन आयोग का मानना है कि सभी दलों की भागीदारी से लोकतंत्र की नींव और अधिक मजबूत होगी, और यह संवाद प्रक्रिया उसी दिशा में एक अहम कदम है।