नाइलिट डिम्ड यूनिवर्सिटी रोपड़ में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग डिप्लोमा में सीधे प्रवेश 4 सितंबर तक

Direct admission to Computer Science and Engineering Diploma in NIELIT Deemed University Ropar till September 4

कार्यालय जिला लोक संपर्क अधिकारी, बरनाला                                                                          बरनाला के युवाओं को नाइलिट द्वारा दी जाने वाली उच्च स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण का लाभ उठाना चाहिए – डिप्टी कमिश्नर
एससी और एसटी छात्रों के लिए कोई ट्यूशन फीस नहीं

बरनाला, 22 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: Direct admission to Computer Science and Engineering Diploma in NIELIT Deemed University Ropar till September 4 2025-26 के लिए खाली बची सीटों पर सीधे प्रवेश की घोषणा की गई है। इसकी अंतिम तिथि 4 सितंबर 2025 है।

उन्होंने बताया कि नाइलिट डिम्ड यूनिवर्सिटी रोपड़ केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की एकमात्र यूनिवर्सिटी है। इसमें तीन वर्षीय डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों के दसवीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक (अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 45 प्रतिशत) आवश्यक हैं। इच्छुक छात्र 4 सितंबर 2025 तक नाइलिट यूनिवर्सिटी, बड़ा फूल, रोपड़ में जाकर फॉर्म भर सकते हैं। अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए ट्यूशन फीस पूर्णतः माफ है।

उन्होंने बताया कि यह डिम्ड यूनिवर्सिटी भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की संस्था है, जो आईटी/कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में औपचारिक और गैर-औपचारिक शिक्षा प्रदान कर रही है। भारत के विभिन्न राज्यों में नाइलिट के 40 से अधिक केंद्र हैं। छात्रों को अपने क्षेत्र के नाइलिट रूपनगर संस्थान का अधिकतम लाभ लेना चाहिए।

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पात्रता दसवीं पास है और यह कोर्स ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) से मान्यता प्राप्त है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने से तीन वर्षों के भीतर रोजगार के बेहतरीन अवसर मिलेंगे। डिप्लोमा के बाद सीधे बी.टेक के तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश लिया जा सकेगा। कोर्स में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक शिक्षा पर जोर दिया जाता है, जिससे तकनीकी क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

उन्होंने कहा कि यह कोर्स छात्रों के लिए आय के अवसर खोलेगा। तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के साथ आईटी क्षेत्र में कम समय में अधिक अवसर मिलेंगे और यह कोर्स वैश्विक स्तर पर आईटी क्षेत्र की मांग को पूरा करता है।

उन्होंने बताया कि नाइलिट रोपड़ में प्रवेश लेने वाले छात्रों को योग्य और अनुभवी शिक्षक, पूरी तरह से एसी लैब और कक्षाएं, शोध एवं विकास आधारित प्रोजेक्ट, औद्योगिक जरूरतों पर आधारित पाठ्यक्रम, मजबूत औद्योगिक और अकादमिक संबंध और रोजगार के उत्कृष्ट अवसर मिलेंगे।

इन प्रवेशों के संबंध में श्री प्रकाश (9805081099), डॉ. सरवन सिंह (9815621657) और श्रीमती अनीता बुद्धिराजा (9815988717) से संपर्क किया जा सकता है।