अंतरिक्ष में खाना खाने की दिक्कतें! शुभांशु ने मजेदार वीडियो शेयर कर किया खुलासा

अंतरिक्ष में खाना खाने की दिक्कतें! शुभांशु ने मजेदार वीडियो शेयर कर किया खुलासा

03 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का खुलासा – अंतरिक्ष में खाना खाना सबसे बड़ी चुनौती, धरती पर लौटकर दोबारा सीखना पड़ा

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर बिताए अपने अनुभव साझा किए हैं। उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट कर बताया कि गुरुत्वाकर्षण की कमी के कारण अंतरिक्ष में खाना-पीना बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

शुभांशु ने लिखा, “कभी नहीं सोचा था कि मुझे दोबारा खाना सीखना पड़ेगा। यहां मैं दिखा रहा हूं कि अंतरिक्ष में खाते समय आदतें क्यों मायने रखती हैं। अगर सावधानी न बरती जाए तो गड़बड़ी हो सकती है। अंतरिक्ष में रहने का एक मंत्र है – ‘धीमा ही तेज है’।”

वीडियो में उन्होंने दिखाया कि कैसे अंतरिक्ष यात्री कॉफी पीते हैं और खाने-पीने की चीजों को सावधानी से संभालना पड़ता है ताकि वे इधर-उधर न उड़ जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि अंतरिक्ष में पानी को “खाना” पड़ता है।

दिलचस्प बात यह है कि भोजन पचाने के लिए गुरुत्वाकर्षण की जरूरत नहीं होती। ‘पेरिस्टलसिस’ नामक प्रक्रिया अंतरिक्ष में भी पाचन को संभव बनाती है, चाहे इंसान का सिर ऊपर हो या नीचे।

गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री और अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बने। वे एक्सिओम-4 मिशन के तहत 18 दिन अंतरिक्ष में बिताकर हाल ही में धरती पर लौटे हैं।