10 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। जहां बाकी फिल्मों की कमाई वीक डेज़ में धीमी पड़ जाती है, वहीं ‘धुरंधर’ ने मंगलवार को भी अपनी रफ्तार बनाए रखी। हालांकि फिल्म की सबसे बड़ी चर्चा इसके हीरो से ज्यादा विलेन बने अक्षय खन्ना को लेकर हो रही है। रहमान डकैत के किरदार में उनकी दमदार मौजूदगी और खासतौर पर एंट्री सीन में किया गया डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस डांस को लेकर दिलचस्प बात यह है कि इसे किसी कोरियोग्राफर ने डिजाइन नहीं किया था। शूटिंग के दौरान अक्षय खन्ना ने खुद यह स्टेप किया, जो अब दर्शकों का फेवरेट बन चुका है। सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि यह डांस स्टेप उन्होंने अपने पिता विनोद खन्ना से प्रेरित होकर किया है।
दरअसल, करीब 36 साल पुराना एक वीडियो इन दिनों X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहा है, जिसमें विनोद खन्ना ब्लैक सूट में बिल्कुल इसी अंदाज़ में डांस करते नजर आते हैं। यह वीडियो साल 1989 में पाकिस्तान के लाहौर में हुए एक चैरिटी कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है, जहां उनके साथ रेखा, इमरान खान और क्रिकेटर जावेद मियांदाद भी मौजूद थे।
अब उसी अंदाज़ को ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने दोहराया है। फैंस इसे कॉपी नहीं बल्कि एक खूबसूरत ट्रिब्यूट बता रहे हैं। फिल्म में अक्षय की एंट्री के दौरान बजने वाला ट्रैक FA9LA, जिसे गल्फ-बेस्ड हिप-हॉप आर्टिस्ट फ्लिपराची ने गाया है, भी रिलीज के बाद फिर से जबरदस्त पॉपुलर हो गया है।
कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, बल्कि अक्षय खन्ना का यह वायरल डांस दर्शकों को बीते दौर की यादें भी ताजा करा रहा है।













